International Conference on Nature Science and Technology Concludes with Awards for Excellence विज्ञान और अनुसंधान में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternational Conference on Nature Science and Technology Concludes with Awards for Excellence

विज्ञान और अनुसंधान में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान

Lucknow News - फोटो -दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सरवहित कल्याण सेवा समिति की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on
विज्ञान और अनुसंधान में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान

सरवहित कल्याण सेवा समिति की ओर से हुए दो दिवसीय प्रकृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी: आधुनिक जीवनशैली - मुद्दे और दृष्टिकोण पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। पायनियर मोंटेसरी कॉलेज, एल्डिको में हुए सम्मेलन में विज्ञान और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में महिला उत्कृष्टता पुरस्कार प्रो. अमिता कनौजिया को दिया गया। जो एक प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षणविद् हैं। उनके अग्रणी प्रयासों ने जैव विविधता संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रो. कनौजिया का कार्य स्थायी संरक्षण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार-2024 एसोसिएट प्रोफेसर प्राणीशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. कल्पना सिंह को भारतीय शास्त्रीय संगीत के चिकित्सीय प्रभाव पर उनके व्यापक अनुसंधान के लिए मिला। उनके अनुसंधान ने संगीत चिकित्सा के क्षेत्र में नई संभावनाओं को उजागर किया है, जो आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में भारतीय शास्त्रीय परंपराओं की सांस्कृतिक और वैज्ञानिक प्रासंगिकता पर जोर देता है। सम्मेलन में युवा शोधकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें निकिता कटियार और श्रुति शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार, मोनिका यादव को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार मिला। निकिता कटियार और मोनिका यादव ने भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित संगीत चिकित्सा पर अपने नवाचार शोध प्रस्तुत किए। वहीं श्रुति शुक्ला ने मत्स्य विज्ञान में अपने कार्य से जूरी को प्रभावित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।