ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविदेशों से लौटे लोगों के बारे में सूचना जुटा रही खुफिया एजेंसियां

विदेशों से लौटे लोगों के बारे में सूचना जुटा रही खुफिया एजेंसियां

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद विदेशों से लौटे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही...

विदेशों से लौटे लोगों के बारे में सूचना जुटा रही खुफिया एजेंसियां
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 22 Mar 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयबॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद विदेशों से लौटे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शासन के निर्देश पर इस काम में खुफिया एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। सूत्रों के अनुसार शासन स्तर से जिलों को विदेशों से आए लोगों की सूची भेजी गई है। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की मदद से इनके पते का सत्यापन भी कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजकर उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराई जा रही है। अब तक सामने आए मामलों को देखते हुए विदेशों से लौटे लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की आशंका ज्यादा है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को खतरे से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क हैं। यह खतरा इसलिए ज्यादा है क्योंकि विदेशों से लौटे नागरिक नई दिल्ली या मुंबंई में फ्लाइट से उतरने के बाद घरेलू उड़ानों, ट्रेनों या सड़क मार्ग से प्रदेश में स्थित अपने घरों को लौट आए हैं। कारोना वायरस के संक्रमण का असर कई बार बाद में दिखाई देता है। रिपोर्ट तैयार कर रहा कंट्रोम रूम गृह विभाग की तरफ से बनाए गए कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। यह कंट्रोल रूम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय बनाए हुए है। इसमें गृह विभाग के अनुसचिव स्तर से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के 22 अधिकारियों की ड्यटी लगाई गई है। यह 24 घंटे कार्यरत रहेगा। रविवार को पूरे दिन प्रदेश भर से आने वाली सूचनाओं पर नजर रखी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें