ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग सुविधा शुरू

चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग सुविधा शुरू

काम की खबर चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाले वाहन सवारों के लिए राहत की खबर

चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग सुविधा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 05 Feb 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

काम की खबर

चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाले वाहन सवारों के लिए राहत की खबर है। बीती रात से चारबाग आरक्षण केंद्र के सामने इंटीग्रेटेड वाहन पार्किंग शुरू की गई है। एयरपोर्ट की तर्ज पर वाहन पार्किंग पर इलेक्ट्रॉनिक पर्ची मिलेगी। पर्ची में समय के हिसाब से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि शुरुआत के दस मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी।

जाम में फंसे तो कंट्रोल रूम नंबर पर मांगें मदद

शहर में कहीं भी लंबा ट्रैफिक जाम है। उस जाम में एंबुलेंस, फायर वाहन या आम वाहन फंसे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यातायात विभाग के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454405155 पर फोन करके मदद मांग सकते हैं। सूचना के आधार पर मौके पर ट्रैफिक कर्मी पहुंचेंगे। जहां में जाम से रास्ता खाली कराएंगे। इस कंट्रोल रूम से शहर भर में तैनात ट्रैफिक कर्मियों को समय-समय पर जाम छुड़वाने की सूचना दी जाती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें