ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमहिला हेल्पलाइन नंबर का व्यापक स्तर पर प्रचार करने के निर्देश

महिला हेल्पलाइन नंबर का व्यापक स्तर पर प्रचार करने के निर्देश

राज्य सरकार ने महिला हेल्पलाइन नंबर-181 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये...

महिला हेल्पलाइन नंबर का व्यापक स्तर पर प्रचार करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 29 Jul 2018 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने महिला हेल्पलाइन नंबर-181 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। महिला कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से कहा है कि दीवारों पर मोटे-मोटे अक्षरों में 181 महिला हेल्पलाइन नंबर एवं रेस्क्यू वैन के बारे में वॉल राइटिंग कराई जाए।

उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने के लिए 181 महिला हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सूचना मिलने पर संबंधित महिलाओं को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 181 महिला हेल्पलाइन रेस्क्यू वैन से भी जुड़ी है। 181 महिला हेल्पलाइन व रेस्क्यू वैन की सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। 181 महिला हेल्पलाइन व रेस्क्यू वैन के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है।

यहां पर लिखवाएं

अपर मुख्य सचिव ने आम जनता तक 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पहुंचाने के लिए जिन भवनों की दीवार पर इसे लिखाने के लिए कहा है, उनमें सभी स्कूल-कालेज, सरकारी कार्यालय, पुलिस थाने, तहसील भवन, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बारात घर, पंचायत भवन, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, सभी शॉपिंग मॉल और सिनेमा हाल शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों और स्कूल-कालेजों की दीवारों पर भवन स्वामी की अनुमति लेकर 181 महिला हेल्पलाइन लिखवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें