ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफार्मेसी इंर्टनशिप वसूली प्रकरण में जांच कमेटी गठित

फार्मेसी इंर्टनशिप वसूली प्रकरण में जांच कमेटी गठित

लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में फार्मेसी छात्रों को इंर्टनशिप के नाम पर उगाही के...

फार्मेसी इंर्टनशिप वसूली प्रकरण में जांच कमेटी गठित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 25 Jun 2022 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में फार्मेसी छात्रों को इंर्टनशिप के नाम पर उगाही के मामले में जांच होगी। अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। जबकि फार्मेसी इंर्टनशिप प्रभारी से कार्यभार छीनकर दूसरे फार्मासिस्ट को दिया है। जांच कमेटी पूर्व में इंर्टनशिप पूरी कर चुके छात्रों के बयान दर्ज करेगी।

बलरामपुर अस्पताल के एक फार्मासिस्ट के खिलाफ जनकल्याण एवं भ्रष्टाचार निवारण सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने इंर्टनशिप के नाम पर उगाही की शिकायत मुख्यमंत्री समेत कई फोरम में की है। हरकत में आए अस्पताल के जिम्मेदारों ने जांच शुरू कर दी है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने उगाही का आरोप लगते ही फार्मासिस्ट से इंर्टशिप प्रभारी को हटा दिया है। मामले की जांच के लिए कमेटी बनायी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें