लखनऊ होकर कल से गुजरेंगी होली स्पेशल ट्रेनें
Lucknow News - होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 10 मार्च से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। आनंद विहार-जयनगर और आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेनें 10 से 18 मार्च के बीच संचालित होंगी। ये ट्रेनें चारबाग,...

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 10 मार्च से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 04014 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन 10, 13 व 17 मार्च को आनंद विहार से सुबह पांच बजे चलकर दोपहर दो बजे चारबाग पहुंचेगी और यहां से रायबरेली, अमेठी, वाराणसी होते हुए अगली दोपहर 12 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04013 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 11, 14 व 18 मार्च को जयनगर से शाम पांच बजे चलकर सुबह 10:40 बजे चारबाग व शाम 7:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 04016 आनंदविहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 व 18 मार्च को आनंद विहार से रात 12:30 बजे चलकर चारबाग सुबह 9:25 बजे तथा सीतामढ़ी रात दो बजे पहुंचेगी। वापसी में 04015 सीतामढ़ी-आनंदविहार स्पेशल 12, 15 व 19 मार्च को सीतामढ़ी से सुबह पांच बजे चलकर रात साढ़े आठ बजे चारबाग तथा सुबह छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।