ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वतंत्रता दिवस समारोह में 10 से कम और 65 से अधिक आयु वाले शामिल नहीं होंगे

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 10 से कम और 65 से अधिक आयु वाले शामिल नहीं होंगे

लखनऊ प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार 10 वर्ष से कम और 65 से अधिक आयु वाले कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो...

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 10 से कम और 65 से अधिक आयु वाले शामिल नहीं होंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 28 Jul 2020 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ प्रमुख संवाददातास्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार 10 वर्ष से कम और 65 से अधिक आयु वाले कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह निर्णय लिया है।खेलकूद प्रतियोगिताओं पर भी रहेगी रोकजिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह आठ बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों, ग्राम सभाओं, ब्लॉकों और तहसीलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडारोहण किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं और दौड़ का आयोजन नहीं किया जाएगा। डीएम ने शहर के प्रत्येक चौराहे पर देश भक्ति के गीतों का प्रसारण और दुकान पर तिरंगा लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रभात फेरी निकलेगीस्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 6:30 बजे शहर के सभी 13 डिविजनल वार्डेन अपने अपने क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा संगठन के कर्मिकों की मदद से प्रभात फेरियां निकालेंगे। पहले की तरह उस दिन 3:00 बजे मार्च पास्ट निकलेगा। यह क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज, गोलागंज में इकट्ठा होकर निकाला जाएगा। इसकी व्यवस्था पीएसी 32वीं बटालियन के सहायक सेनानायक राज नारायण उत्तम, नगर मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह करेंगे।देशभक्ति की फिल्में प्रदर्शित नहीं होंगीइस बार पहले की तरह देशभक्ति की फिल्में सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएंगी। साथ ही समारोह स्थल पर कोविड डेस्क बनाकर सभी आने जाने वालों की जांच की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की शाम को गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। यह आयोजन शाम पांच से 6:39 बजे के बीच होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें