ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशहर में कोविड अस्पतालों की बढ़ाई गई क्षमता

शहर में कोविड अस्पतालों की बढ़ाई गई क्षमता

लखनऊ प्रमुख संवाददाता। चंदन अस्पताल, निशात अस्पताल रिसर्च सेंटर को भी कोविड अस्पताल बनाया गया अब भर्ती हो सकेंगे...

शहर में कोविड अस्पतालों की बढ़ाई गई क्षमता
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Aug 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चंदन अस्पताल, निशात अस्पताल रिसर्च सेंटर को भी कोविड अस्पताल बनाया गयालखनऊ प्रमुख संवाददाताराजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गंभीर मरीजों को ठीक होने में ज्यादा वक्त लगने से बेड कम पड़ने लगे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने कोविड अस्पतलों की संख्या बढ़ा दी है। अब चंदन अस्पताल और निशात अस्पताल को भी कोविड के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है।डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि निशात और चंदन अस्पताल में कुल बेड की संख्या 40 है। सामान्य संक्रमितों के लिए आइसोलेशन बेड और सपोर्टिव केयर ऑक्सीजन की सुविधा वाले 15 बेड हैं। साथ ही गंभीर मरीजों के लिए 15 बेड आईसीयू, बेहद गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर वाले आईसीयू की संख्या 10 है। निशात अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर जेसीबी बोस मार्ग लालबाग में स्थित है। चंदन अस्पताल फैजाबाद रोड पर शंकरपुरी कमता में स्थित है। सामान्य मरीजों को कोविड अस्पताल भर्ती कराने की दिक्कत दूर होगीसामान्य मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में डीएम ने सभी निजी अस्पतालों के साथ बुधवार को एक बैठक रखी है। इसमें 12 प्रमुख निजी अस्पतालों के प्रबंधन शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें