ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ टेस्टिंग बढ़ाई जाए, मृत्युदर को कम करें: मुख्यमंत्री सर्विलासं टीम और गांव सभाओं को पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिए जाए

टेस्टिंग बढ़ाई जाए, मृत्युदर को कम करें: मुख्यमंत्री सर्विलासं टीम और गांव सभाओं को पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिए जाए

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। टेस्टिंग बढ़ाई जाए, मृत्युदर को करें: मुख्यमंत्री सर्विलासंटेस्टिंग बढ़ाई जाए, मृत्युदर को करें: मुख्यमंत्री ...



टेस्टिंग बढ़ाई जाए, मृत्युदर को कम करें: मुख्यमंत्री 
 सर्विलासं टीम और गांव सभाओं  को पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिए जाए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 14 Jul 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

-- सर्विलासं टीम और गांव सभाओं को पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिए जाए-कोरोना मीटर-मंगलवार को नए मामले - 1656 अब तक कुल मामले - 39786 मंगलवार को हुई मृत्यु - 28अब तक कुल मृत्यु - 983 डिस्चार्ज हुए - 778 अबमतक कुल डिस्चार्ज - 24981 कुल सक्रिय मामले - 13760प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर कम करने के लिए सर्विलांस टीम को पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी गांव सभाओं को भी पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग के साथ ही मृत्यु दर को भी नियंत्रित करने पर खासा जोर दिया है। प्रदेश में अब तक 11 लाख 57 हजार टेस्टिंग हो चुकी हैं। इस तरह प्रदेश अब टेस्टिंग के मामले अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री ने 50 हजार प्रतिदिन टेस्टिंग का जो लक्ष्य दिया है, उसके पूरा हो जाने पर प्रदेश प्रतिदिन टेस्टिंग में भी अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी हो जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि सभी मेडिकल कालेजों और अस्पतालों के कोविड अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर और सीनियर नर्स बराबर राउंड लेती रहें। मख्यमंत्री संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें