ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवरिष्ठ चित्रकार सुप्रिया अग्रवाल की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ

वरिष्ठ चित्रकार सुप्रिया अग्रवाल की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ

Inauguration of painting exhibition of senior painter Supriya Agarwal

वरिष्ठ चित्रकार सुप्रिया अग्रवाल की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 11 Oct 2019 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादराष्ट्रीय ललित कला अकेडमी के क्षेत्रीय केंद्र अलीगंज में शनिवार को वरिष्ठ चित्रकार सुप्रिया अग्रवाल की पेंटिंग प्रदर्शनी 'ट्रेवेलिंग थॉट्स' का शुभारंभ हुआ। पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन वास्तु कला विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना सहगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चित्रकार सुप्रिया ने अपनी पेंटिंग में इंक ड्राइंग, वाटर कलर व इको प्रिंट्स माध्यम का प्रयोग किया है। चित्रकार ने अपने चित्रों में प्रकृति को बहुत खूबसूरती से प्रदर्शित किया है। इंक से बनाए गए उल्लू, दिल, फूल- पत्तियों व विभिन्न आकृतियां प्रभावित करती हैं। वही राशियों के साइन में इस्तेमाल रंगों का संयोजन देखने लायक है। प्रदर्शनी में तीनों माध्यम की करीब 70 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। कला प्रेमियों ने चित्रकार की कल्पनाशीलता की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर आर्ट डायरेक्टर रवि कपूर, प्रो राकेश चंद्रा, संदीप सोनकर, काशीप्रसाद अमित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में।कला प्रेमी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें