ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचुनावी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत

चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत

पिता की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन पर केस हमलावरों की एक बाइक मौके पर ही छूटी जामों (अमेठी)। हिन्दुस्तान संवाद जामों थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव...

चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 29 Aug 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पिता की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन पर केस हमलावरों की एक बाइक मौके पर ही छूटी जामों (अमेठी)। हिन्दुस्तान संवाद जामों थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में मंगलवार की सुबह सात बजे अपने दरवाजे पर बैठे चाय पी रहे युवक पर कुछ लोगों ने फायर झोंक दिया। घायल युवक बचाव में खेतों में मौजूद भागते हुए पिता के पास पहुंचा। दो बाइकों से आए चार हमलावर खेतों में भी पहुंच गए और युवक व उसके पिता को कई गोलियां मार कर फरार हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया वहीं युवक के पिता को ट्रामा रेफर कर दिया गया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है। पर्वतपुर गांव में मंगलवार सुबह धर्मेन्द्र (28) पुत्र बलवंत सिंह अपने दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहा था। तभी दो मोटरसाकिलों से पहुंचे चार हमलावरों ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके कंधे में लगी। वह जान बचाने के लिए खेत में चरी काट रहे अपने पिता के पास भागा। लेकिन हमलवारों ने वहां पहुंचकर धर्मेन्द्र के शरीर पर चार और उसके पिता के शरीर में तीन गोलियां उतार दीं। उसके बाद हमलावर फरार हो गए लेकिन हमलावरों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी जामों ले गई। जहां डाक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं बलवंत (55) की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जामों के एसओ निलम्बित मृतक धर्मेंद्र की पत्नी नीरज की तहरीर पर पुलिस ने रजत सिंह व दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों की मानें तो घटना को क्षेत्र पंचायत सदस्य रजत सिंह व उसके साथियों ने चुनावी रंजिश में अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि जामों के पर्वतपुर में हुए गोलीकांड की घटना में शामिल अपराधी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। लापरवाही के चलते एसओ जामों अरविन्द तिवारी को निलम्बित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें