केजीएमयू में दवा दलाल ने तीमारदार को पीटा
केजीएमयू में दवा के दलालों का गैंग सक्रिय है। वह मरीज और तीमारदारों से मनचाहे स्टोर से दवा खरीदने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर मारपीट तक करने से...

केजीएमयू में दवा के दलालों का गैंग सक्रिय है। वह मरीज और तीमारदारों से मनचाहे स्टोर से दवा खरीदने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर मारपीट तक करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार भी ऐसी घटना हुई, जिसमें मेडिकल स्टोर एजेंट ने तीमारदार को पीट डाला। चौक कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
मामला गुरुवार सुबह 11 बजे का है। पुराने लखनऊ निवासी आदर्श कुमार मां दीप्ति वर्मा के इलाज को केजीएमयू ओपीडी पहुंचे। ओपीडी में सलाह के बाद डॉक्टर ने तीमारदार को केजीएमयू पीआरओ ऑफिस के सामने सस्ती दवा के मेडिकल स्टोर भेजा। यहां सस्ती दवा खरीदने की सलाह दी। तीमारदार दवा निकलवा रहा था। उसके बाद दवा की मिलान हो रही थी। तभी पास खड़े एक व्यक्ति ने ओपीडी पर्चा मांगा। विरोध पर सस्ती दवा दिलाने का लालच दिया। मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट भी किया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली। धमकी देकर चश्मा भी तोड़ दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने अपना नाम विनोद बताया। तीमारदारों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। मेडिकल स्टोर संचालक से भी पूछताछ की। पता चला वो अक्सर स्टोर में आकर खड़ा होता है। मरीजों को फुसलाकर ले जाता है।
