ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहर जिले में महिला थाना के लिए अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होंगी

हर जिले में महिला थाना के लिए अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होंगी

मुख्यमंत्री ने लगाई सबसे बड़ी ‘क्लास -प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज, ज़ोन के...

हर जिले में महिला थाना के लिए अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होंगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री ने लगाई सबसे बड़ी ‘क्लास

-प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज, ज़ोन के साथ किया एक साथ संवाद

-बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिह्न अंकित गाड़ियों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष नियुक्त करने का निर्देश दिया है। सोमवार को अभूतपूर्व पहल करते हुए उन्होंने सबसे बड़ी ‘क्लास लगाई और प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज व ज़ोन के साथ संवाद किया। उन्होंने दो टूक चेताया कि हर थाना, सर्किल, रेंज व जोन उनकी सीधी निगरानी में है, किसी ने भी गड़बड़ी की तो उसका पद भी जाएगा और सेवा भी समाप्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति का अलग चरण शारदीय नवरात्र से शुरू होगा, जिसमें शक्ति दीदी के साथ गांव-गांव में महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने आगामी 14 अक्तूबर तक गौतमबुद्धनगर सहित 17 नगर निगमों में सेफ सिटी परियोजना के कार्य पूरे करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आपराधिक घटनाओं की स्थिति और आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर थानों, सर्किल और पुलिस कप्तानों और पुलिस आयुक्तों के प्रदर्शन की समीक्षा की।

दागी छवि वालों को थाने पर न करें तैनात

मुख्यमंत्री ने चेताया कि दागी छवि वालों को गलती से भी थाना व सर्किल का प्रभार न दिया जाए। उन्होंने थानेदारों को भी स्पष्ट संदेश दिया कि माफिया कोई भी हो, उसके विरुद्ध पूरी कठोरता से कार्रवाई करें। जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए पेट्रोलिंग बढाएं और किसी भी घटना को छोटी समझकर अनदेखी न करें। उन्होंने महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह संवाद करने का निर्देश दिया।

निवेशकों की सुरक्षा का रखें ख्याल

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निवेशकों व पर्यटकों की सुरक्षा-सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस की महत्वपूर्ण विंग है। सीमावर्ती थानों में योग्य पुलिस कर्मियों की ही तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिह्न अंकित गाड़ियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

नोएडा पुलिस कमिश्नर को सराहा

मुख्यमंत्री ने मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के व्यवस्थित आयोजन के लिए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सराहना की और कहा कि अन्य जिले इससे प्रेरणा लें। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास मनोज कुमार सिंह, डीजीपी विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद तथा विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े