अपने अस्तित्व के लिए जूझेगा पाकिस्तान: प्रो. रिपूसूदन
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों पर अटल

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों पर अटल की नीतियों के प्रभाव विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता बीबीएयू में राजनीति शास्त्र विभाग की शिक्षक प्रो. रिपूसूदन सिंह ने पाकिस्तान के अस्तित्व, उद्भव और भारत के वर्तमान विदेश नीति पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों और उनके प्रयासों का क्या प्रभाव पड़ा, इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने पाकिस्तान को एक काल्पनिक राज्य बताया और यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पाकिस्तान अपने अस्तित्व के संकट से जूझेगा। वह आंतरिक संघर्ष और आंतरिक सशस्त्र विद्रोह से भी ग्रसित होगा। इस मौके पर डॉ. वैशाली सक्सेना, डॉ. नंदिता कौशल, डॉ. सुशील चौहान समेत कई शोधार्थी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।