Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIllegal Occupation of Government Land in Gomtinagar Billion-Dollar Business Uncovered

एलडीए के अरबों के भूखण्डों पर कब्जा कर चला रहे कारोबार, बने करोड़पति

संक्षेप: Lucknow News - गोमतीनगर के विभूति खंड में अरबों रुपए की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। यहां लोगों ने बिना एलडीए से प्लॉट खरीदे बड़े-बड़े व्यवसाय खोले हैं। जांच में पता चला कि कई वर्षों से अवैध...

Thu, 16 Oct 2025 06:48 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on
एलडीए के अरबों के भूखण्डों पर कब्जा कर चला रहे कारोबार, बने करोड़पति

राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार गोमतीनगर के विभूति खंड में अरबों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है। यहां सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लोगों ने उस पर बड़े-बड़े बिजनेस खोल दिए। पिछले 15 से 20 वर्षों से बिजनेस से करोड़पति बन गए हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के आदेश पर की गई जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अकेले गोमतीनगर के विभूति खंड में ही एलडीए के 23 बहुमूल्य भूखंडों पर लोग कब्जा कर व्यवसाय कर रहे हैं। पूर्व के अधिकारियों ने इसे खाली कराने की जरूरत नहीं समझी। इन अवैध कब्जा धारकों ने न तो एलडीए से कोई प्लॉट खरीदा, न रजिस्ट्री कराई।

फिर भी उन्होंने खाली पड़े सरकारी भूखंडों पर कब्जा जमाकर दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भरमार लगा दी। कहीं आरा मशीन चल रही है, कहीं मुर्गीखाना, तो कहीं तीन शेड बनाकर शानदार रेस्टोरेंट और गैराज चल रहा है। जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि कई जगहों पर वर्षों से अवैध कारोबार चल रहा है और अब वहां पर पक्के निर्माण भी कर लिए गए हैं। ---------------------- अरबों की जमीन पर करोड़ों का कारोबार एलडीए की संपत्ति शाखा ने विभूति खंड के इन भूखंडों का सर्वे कराया, जिसमें पता चला कि अधिकतर कब्जे एलडीए की मूल फाइलों में दर्ज प्लॉट नंबरों पर हैं, जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से कब्जा कर निजी उपयोग में लाया गया। किसी ने वर्कशॉप बना ली है, किसी ने सब्जी व बांस बल्ली की मंडी का कारोबार शुरू कर दिया है। जिससे यह करोड़पति बन गए। जांच रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि कुछ भूखण्डों पर दो मंजिला निर्माण हो गए हैं। कुछ जगहों पर कब्जा धारक किराए पर दुकानें देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। इससे एलडीए को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। -------------------- एलडीए उपाध्यक्ष के निरीक्षण के बाद हुआ सर्वे व जांच एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हाल ही में विभूतिखण्ड का निरीक्षण किया था। उनके निरीक्षण के बाद सर्वे व जांच हुई। जिसमें इसका खुलासा हुआ। इंजीनियरिंग विभाग ने अतिक्रमण की सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की है। अब जल्दी ही एलडीए नोटिस जारी कर इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।