ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआईएफएस अफसर विदेश में यूपी की छवि बनाएं

आईएफएस अफसर विदेश में यूपी की छवि बनाएं

- राज्यपाल राम नाईक से मिले भारतीय विदेश सेवा के अफसर - यूपी के मूल निवासी ये अधिकारी प्रदेश भ्रमण पर विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयराज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि आईएफएस अफसर विदेशों में यूपी की...

आईएफएस अफसर विदेश में यूपी की छवि बनाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 04 Oct 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

- राज्यपाल राम नाईक से मिले भारतीय विदेश सेवा के अफसर - यूपी के मूल निवासी ये अधिकारी प्रदेश भ्रमण पर विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयराज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि आईएफएस अफसर विदेशों में यूपी की छवि बनाने का काम करें जिससे यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके। राज्यपाल ने यह बात बुधवार को राजभवन में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी राजेश रंजन, प्रकाश गुप्ता, अजय कुमार, श्री आशीष शर्मा, बशीर अहमद और विशाखा यदुवंशी से मुलाकात में कही। ये सभी विदेश सेवा के अधिकारी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और प्रदेश भ्रमण पर आए हैं। ये विदेशी निवेश की संभावनाओं पर विशिष्ट महानुभावों एवं अधिकारियों से भेंट करके चर्चा करेंगे। राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि यूपी की जनसंख्या ही प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत है। विदेशी निवेश के लिए लखनऊ उपलब्ध मानव संसाधन के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्राहक भी हैं। इस बात को विदेशों में प्रचारित करने से भारत को ग्राहक परक उत्पादन के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं लोकसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसके कारण उत्तर प्रदेश का विस्तार हो रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग तथा उचित बुनियादी सुविधाओं के विकास से विदेशी निवेश आकर्षित किया जा रहा है। श्री नाईक ने कहा कि यूपी में निवेश के अलावा निर्यात की भी असीम संभावनाएं हैं। प्रदेश का हर जिला किसी न किसी उत्पाद के लिए विख्यात है। संगठित निर्यात पद्धति से उत्तर प्रदेश को विदेशों में अच्छा बाजार मिल सकता है। प्रदेश के फलों के एक मुख्य उत्पाद आम के निर्यात के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। प्रदेश में पर्यटन विकास की भी असीम संभावनाएं हैं। यहां अनेक पर्यटन स्थल हैं जैसे ऐतिहासिक धरोहर की इमारतें, प्रयागराज का संगम, बनारस की गंगा आरती आदि। कुम्भ और अर्द्धकुम्भ के आयोजन को लेकर विदेशी लोगों को भारत आने के लिए बड़ी संख्या में आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूपी को पर्यटन के नक्शे पर विशिष्ट पहचान दिलाने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने विदेश सेवा के अधिकारियों को अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘राजभवन में राम नाईक 2016-17 की प्रति भी भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर और यूपी प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी के अपर निदेशक संजय कुमार सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें