ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभाजपा 2019 का चुनाव जीती तो आगे कोई चुनाव नहीं : रामगोपाल

भाजपा 2019 का चुनाव जीती तो आगे कोई चुनाव नहीं : रामगोपाल

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव जीत गई तो फिर 2024 व उसके बाद कोई चुनाव ही नहीं होगा। इन लोगों की...

भाजपा 2019 का चुनाव जीती तो आगे कोई चुनाव नहीं : रामगोपाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 23 Sep 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव जीत गई तो फिर 2024 व उसके बाद कोई चुनाव ही नहीं होगा। इन लोगों की नीतियों की वजह से देश एक दलीय शासन की ओर बढ़ रहा है। रामगोपाल ने राज्य सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पता ही नहीं है कि उनकी नाक के नीचे क्या हो रहा है। पहले दिन से ही सरकार के मंत्री रिश्वत लेने में लगे हैं।बाबाओं का सही समय नहीं चल रहा : नरेश अग्रवाल सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों बाबाओं का सही समय नहीं चल रहा है। मैं योगी बाबा से केवल यही कहना चाहूंगा कि आप सावधान रहना। जब मोदी-मोदी ज्यादा हुआ, तब योगी आए। अब योगी-योगी हो रहा है, जाने क्या होगा। उन्होंने सपा की भीतरी कलह पर कहा कि जिन लोगों ने गद्दारी की उन लोगों को माफी नहीं मिलनी चाहिए थी। अब गद्ददारों को निकाला जाना चाहिए। नेता जी ने यह गलती की। चोरों से कहा चोरी करो, साहूकारों से कहा जागते रहो। आस्तीन के सांपों ने चुनाव में की साजिश : आजम खां वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि लोग हम अल्पसंख्यकों को बताएं कि हम कहां जाएं। आने वाला कल तुम्हारे लिए रोहंगियां साबित हो सकता है। तंज करते हुए कहा कि आस्तीन के जो सांप थे उन लोगों ने डसने का काम किया। पर्दे में रहकर जड़ को काटा, जिसकी वजह से सत्ता चली गई। सम्मेलन को पूर्व मंत्री बलवंत रामू वालिया, रामजी लाल सुमन, इंद्रजीत सरोज, रामगोविंद चौधरी, रामआसरे विश्वकर्मा ने भी अपने विचार रखे। संचालन सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने किया। ....आजम खां ने जब सरोज को चूम लिया सपा सम्मेलन में जब इंद्रजीत सरोज बोल रहे थे। उस वक्त आजम खान अपनी सीट से उठे और इंद्रजीत सरोज के पास गए और गाल चूम लिया । इस पर मंच पर मौजूद अखिलेश यादव व बाकी नेता अपनी हंसी रोक नहीं आ पाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें