ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ13 से 16 दिसंबर तक होगा यूपी आईएएस वीक

13 से 16 दिसंबर तक होगा यूपी आईएएस वीक

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन को संबोधित...

13 से 16 दिसंबर तक होगा यूपी आईएएस वीक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Nov 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे - आईएएस अफसरों की एजीएम में उठेंगे कई अह्म मुद्दे, नए पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा विशेष संवाददाताराज्य मुख्यालय। यूपी आईएएस एसोसिएशन के बैनर तले होने वाला आईएएस वीक इस साल 13 से 16 दिसंबर तक होगा। एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार ने आईएएस वीक का कार्यक्रम जारी करने की पुष्टि की है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंजूरी देने के बाद जारी किया गया है। खास बात यह है कि हर साल की तरह इस साल मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद इसी दिन आईएएस अफसरों का परिवार सहित दोपहर भोज मुख्यमंत्री आवास पर होगा। पहले दिन यानी 13 दिसंबर को वीक की शुरुआत कई तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से होगी। सामान्य सभा की बैठक यानी एजीएम 15 दिसंबर को होगी। इसमें इस साल काडर की समस्याओं से संबंधित कई अहम मुद्दे उठाए जाएंगे। साथ ही एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। 16 दिसंबर को वीक का समापन होगा। इस दिन आईपीएस और आईएएस एसोसिएशन की टीमों के बीच क्रिकेट मैच होगा। यह बात दीगर है कि इस साल भी पिछले साल की तरह मुख्यमंत्री इलेवन के साथ आईएएस का मैच नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें