ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबलरामपुर में लोहे के राड से पत्नी की हत्या, बेटियां को किया घायल

बलरामपुर में लोहे के राड से पत्नी की हत्या, बेटियां को किया घायल

पति ने लोहे की राड से की पत्नी की हत्या दुस्साहस कोतवाली नगर क्षेत्र के मझौवा गांव में विवाहिता का रक्त रंजित शव घर के कमरे में पड़ा मिला मां के बचाव में आईं दो बेटियों को भी गंभीर रूप से किया...

बलरामपुर में लोहे के राड से पत्नी की हत्या, बेटियां को किया घायल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 20 Jul 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पति ने लोहे की राड से की पत्नी की हत्या दुस्साहस कोतवाली नगर क्षेत्र के मझौवा गांव में विवाहिता का रक्त रंजित शव घर के कमरे में पड़ा मिला मां के बचाव में आईं दो बेटियों को भी गंभीर रूप से किया घायल ससुर ने दर्ज कराया बहू की हत्या का केस, बेटे को किया नामजद सचित्र- 20बीएलपी03- घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कर्मी बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद पति ने लोहे की राड से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी। बचाव में आई दो बेटियों को भी अधमरा कर दिया। गुरुवार सुबह कोतवाली नगर स्थित मझौवा गांव में विवाहिता का रक्त रंजित शव घर के कमरे में पड़ा मिला। गंभीर रूप से घायल उसकी दो बेटियां भी कमरे में पड़ी थीं। पति घर छोड़कर फरार है। ससुर ने बहू की हत्या का केस अपने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया है। घायलों का इलाज गोण्डा के जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मझौवा निवासी सतीश चंद्र शुक्ला पुत्र राम सेवक का विवाह 1998 में महेशभारी निवासी सत्यदेव मिश्रा की पुत्री पद्मा (38) के साथ हुआ था। सतीश ने कई बार व्यापार किया पर उसकी दुकान घाटे के चलते बंद हो गई। पद्मा की तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। सतीश इस समय काम न होने के चलते अधिकांश समय घर पर ही बिताता था। दस वर्षीय खुशी ने बताया कि मैं अपनी बहन अंकिता (16), निर्मला (14) व भाई अंश (08) के साथ कमरे में सोई थी। मम्मी पापा दूसरे कमरे में सोए थे। बाबा राम सेवक छत पर सोए थे। उसने बताया कि 11 बजे रात को मम्मी के रोने की आवाज सुनकर मेरी नींद खुल गई। मैंने इस बात की जानकारी अंकिता व निर्मला को दी। दोनों ने मुझे डांटकर सुला दिया। तड़के आंख खुली तो देखा कि मम्मी व मेरी दोनों बहने जमीन पर पड़ी हैं। शटर आगे से बंद था। सीढ़ी पर ताला लगा होने के चलते मैं बाबा को जगाने छत पर नहीं जा सकी। मेरे रोने चिल्लाने पर बाबा नीचे आए। उन्होंने फोन पर घटना की जानकारी मेरे चाचा महेश व मामा राहुल को दी। दोनों शटर का ताला तोड़कर अंदर आए। बाबा को किसी तरह छत से नीचे उतारा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अंकिता व निर्मला को बेहोशी की हालत में सरकारी एम्बुलेंस से जिला मेमोरियल चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर दोनों को गोण्डा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राम सेवक ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है। सतीश चंद्र शुक्ला घर से गायब हैं। उनकी बाइक भी मौके पर नहीं है। अंकिता व निर्मला बेहोशी की हालत में हैं। प्रभारी निरीक्षक राम शंकर तिवारी घायलों का बयान दर्ज करने गोण्डा गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राम सेवक की तहरीर पर सतीश चंद्र के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें