ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ वजीरगंज में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसलें डूबी

वजीरगंज में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसलें डूबी

गनेशपुर ग्रंट के समीप चडौवा गांव में सरयू नहर खंड तीन के तीन जगह कट जाने से सैकड़ों बीघे गन्ने की फसलों में पानी भर गया है। अवर अभियंता ने मौके का निरीक्षण किया है। किसानों ने बताया कि परसापुर महरौर...

वजीरगंज में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसलें डूबी, भारी नुकसान 
1/ 2वजीरगंज में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसलें डूबी, भारी नुकसान 
वजीरगंज में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसलें डूबी, भारी नुकसान 
2/ 2वजीरगंज में नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसलें डूबी, भारी नुकसान 
हिन्दुस्तान संवाद,वजीरगंज (गोण्डा)।Mon, 01 Jul 2019 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

गनेशपुर ग्रंट के समीप चडौवा गांव में सरयू नहर खंड तीन के तीन जगह कट जाने से सैकड़ों बीघे गन्ने की फसलों में पानी भर गया है। अवर अभियंता ने मौके का निरीक्षण किया है। किसानों ने बताया कि परसापुर महरौर के प्रधान इदरीश व अतीकुर्रहमान की 56 बीघा, अरमान निवासी करदा हतवा की 15 बीघा, मुख्तार निवासी करदा पिछवरिया की 40 बीघा, रोशन निवासी पिछवरिया की 10 बीघा, आफत निवासी करदा की 8 बीघा गन्ने की फसल में कई फुट पानी भर गया है। 
किसानों ने बताया कि पानी भर जाने व तेज धूप के चलते फसल को बहुत नुकसान होने की संभावना है। सम्बंधित अवर अभियंता मौके का निरीक्षण करके वापस चले गए। नहर की कटान रोकने की अभी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें