ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीबीएयू में चौथे दिन 13 कोर्सो की हुई प्रवेश परीक्षा

बीबीएयू में चौथे दिन 13 कोर्सो की हुई प्रवेश परीक्षा

लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में चौथे दिन कुल 13 कोर्सो की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। तीन पॉलियों में आयोजित परीक्षा में करीब 1472 अभ्यर्थी शामिल...

बीबीएयू में चौथे दिन 13 कोर्सो की हुई प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Aug 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में चौथे दिन कुल 13 कोर्सो की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। तीन पॉलियों में आयोजित परीक्षा में करीब 1472 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। हालांकि, पीएचडी एलएलबी के अभ्यर्थियों ने केवल एक भाषा में प्रश्न पत्र आने में सवाल खड़े किए। बीबीएयू की पहली पॉली में पीजी डिप्लोमा इन हिन्दी जर्नलिज्म,एमटेक कम्प्यूटर साइंस, पीएचडी एप्लाइड फिजिक्स और एलएलएम इवनिंग की परीक्षा हुई। दूसरी पॉली में एमएससी इनवायरमेंटल साइंस,पीएचडी एप्लाइड केमेस्ट्री, पीएचडी लॉ, पीएचडी एजुकेशन और एमएससी इनफार्मेशन सिक्योरिटी की परीक्षा सम्पन्न हुई। वहीं तीसरी पॉली में पीएचडी एप्लाइड एनीमल साइंस, बीवोक लाइफ स्टाक प्रोडक्शन एण्ड मैनेजमेंट, एमए जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन एवं एमएससी एप्लाइड मैथमेटिक्स की परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश समन्वयक प्रो. राम चन्द्रा ने दावा किया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हो रही है। उनका कहना था कि समय की कमी की वजह से सभी कोर्सों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में छपवाने संभव नहीं था, फिर भी काफी कोर्सों के प्रश्न पत्र दोनों भाषाओं में बनवाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें