ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रदेश के तकनीकी संस्थानों के हॉस्टल होंगे सेनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र

प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के हॉस्टल होंगे सेनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के हॉस्टल होंगे सेनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के हॉस्टल होंगे सेनिटाइज, फिर रहेंगे...

प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के हॉस्टल होंगे सेनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 23 Mar 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाताडॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने छात्रों की सेहत के लिए कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व बीफार्मा संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने हॉस्टलों को पूरी तरह से सेनिटाइज कराए ताकि छात्र यहां पर जब भी आए तो उनको किसी तरह का संक्रमण ने हो। इसे लेकर कुलपति ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी तकनीकी व मैनेजमेंट संस्थान बंद हैं। संस्थानों ने छात्रों को उनके घर भेज दिया है। सीतापुर रोड स्थित इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सभी 11 हॉस्टल खाली हो चुके है। ऐसे में कुलपति ने संस्थानों को दोबारा कॉलेज खुलने से पहले हॉस्टलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने को कहा है। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि आईईटी के हॉस्टलों को सेनिटाइज करने काम शुरू हो गया है। साथ ही दूसरे सरकारी संस्थानों ने भी अपने यहां पर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। प्रवक्ता आशीष मिश्र के मुताबिक सरकारी संस्थाओं के साथ निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां पर सेनिटाइजेशन काम कराएं ताकि छात्र जब हॉस्टल में रहने के लिए आए तो उनको संक्रमण का खतरा न हो। कक्षाएं भी होंगी सेनिटाइजआशीष मिश्र ने बताया कि हॉस्टल के साथ कक्षाओं को भी सेनिटाइज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षाओं में एक साथ सभी छात्र बैठते है। इसके अलावा छात्र जहां पर जाते हैं। इनमें लाइब्रेरी, प्रयोगशालाएं आदि को भी इन छुट्टियों में सेनिटाइज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें