ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने फिर की मुख्यमंत्री से शिकायत

अस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने फिर की मुख्यमंत्री से शिकायत

- कम वेतन, पीएफ के धांधली की आशंका के चलते फिर की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

अस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने फिर की मुख्यमंत्री से शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 18 Jan 2019 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

- कम वेतन, पीएफ के धांधली की आशंका के चलते फिर की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत - सिविल, बलरामपुर, लोहिया, लोकबंधु समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं संविदा कर्मचारी लखनऊ। निज संवाददाता सरकारी अस्पतालों में संविदा पर तैनात कर्मचारियों में वेतन विसंगति, पीएफ के नाम पर कटौती की धनराशि और पीएफ खाता न खुलने से नाराजगी है। संविदा कर्मचारी आए दिन निजी कंपनी और अस्पतालों के प्रमुख अफसरों से समस्या दूर करने के लिए वार्ता कर रहे हैं, लेकिन रोजाना रोजाना निजी कंपनी के अफसर गोलमोल जवाब दे रहे हैं। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनियां जानबूझकर उन लोगों का शोषण कर रही हैं, जबकि अस्पतालों से कर्मचारियों का वेतन हर बार सही समय पर भेज दिया जा रहा है। यह की है शिकायत कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। कर्मचारियों ने सामूहिक हस्ताक्षर वाले शिकायती पत्र को पोर्टल पर अपलोड किया है। इससे पहले भी कर्मचारी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर चुके हैं। कर्मचारियों ने एनएचएम द्वारा राजधानी के सिविल, बलरामपुर, लोहिया, लोकबंधु, डफरिन समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल परियोजना का कार्य संचालित करने के लिए मेसर्स सिल्वर टच टेक्नोलॉजी की शिकायत की है। इसमें लिखा है कि सिल्वर टच द्वारा कर्मचारियों को वेतन समय से न देना, कम वेतन देना, पीएफ, ईएसआईसी कार्ड आदि नहीं दिया गया है। आरोप है कि कंपनी डाटा एक्जीक्यूटिव के नाम पर सरकार से 14 हजार रुपए व सीनियर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव के लिए 18 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इसके इतर डाटा एक्जीक्यूटिव को ऑफर लेटर 10 हजार का दिया है, जबकि वेतन छह से सात हजार रुपए के बीच ही दो से तीन माह बाद मिल रहा है। ऐसे ही एसएसई को 14 हजार का ऑफर लेटर देकर अब नौ से 10 हजार रुपए दिया जा रहा है। कामकाज ठप कर रहे संविदा कर्मचारी कई बार अस्पताल में कुछ समय के लिए कामकाज ठप कर रहे हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को हुए प्रदर्शन में मरीजों को पर्चा बनवाने, जांच शुल्क जमा करने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। कर्मचारियों ने फिर चेतावनी दी है कि यदि जल्द समय पर पूरा वेतन, पीएफ खाता नहीं खुला तो कामकाज ठप कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें