ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशर्तों के साथ होम आइसोलेशन की मिलेगी अनुमति :योगी

शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की मिलेगी अनुमति :योगी

बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे, जिससे संक्रमण बढ़ सकता...

शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की मिलेगी अनुमति :योगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 Jul 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

--- बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है-- राज्य सरकार के पास कोविड हास्पिटल में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड मौजूद हैं--लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद एवं वाराणसी में चिकित्सकों की विशेष टीम भेजने के निर्देशकोरोना मरीजों के लिए ये हैं व्यवस्थाएं--यूपी के सरकारी व निजी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में 1.51 लाख बेड--जिलों में हल्के बिना लक्षण के मरीजों के लिए हैं 1 लाख दस हजार बेड--जिलों में 54000 कोविड हेल्प डेस्क --मरीजों के लिए हेल्प लाइन--18001805145--मुख्यमंत्री हेल्प लाइन--1075 पर भी कर सकते हैं काल--120 सरकारी लैबों में हो रही है कोरोना मरीजों की जांच, 21 निजी क्षेत्र की लैब कर रही हैं जांचें--अस्पतालों में ब्रेकफास्ट के साथ लंच व डिनर के लिए तय की गई है डाइटराज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाताउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकाल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में कही। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार होम आइसोलेशन की मंजूरी देने की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार के पास पर्याप्त संख्या में बेड मौजूदमुख्यमंत्री ने साफ किया कि राज्य सरकार के पास कोविड हास्पिटल में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए। इस संबंध में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। जागरूकता अभियान में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया सहित बैनर, होर्डिंग, पोस्टर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए। डोर-टू-डोर सर्वे एक अत्यंत जरूरी प्रक्रियामुख्यमंत्री ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके तहत मेडिकल स्क्रीनिंग के माध्यम से कोविड-19 के रोगियों को चिन्हित करने में बड़ी सहायता मिल रही है। उन्होंने इस कार्य को सतत जारी रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा जांच की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में जिला स्तर पर आईएमए और नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाए। मुख्यमंत्री ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कान्टैक्ट ट्रेसिंग प्रत्येक दशा में की जाए। इन जिलों में विशेष टीम भेजी जाएउन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद और वाराणसी में चिकित्सकों की विशेष टीमें भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इन जिलों के नोडल अधिकारी भी टीम के साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बीते शनिवार और रविवार को प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें