मदेयगंज पुलिस ने गल्ला व्यापारी के मुनीम साढ़े तीन लाख रुपये लूटने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जिसने व्यापारी के ड्राइवर संग मिल कर लूट की साजिश रचने के बाद उसे अंजाम दिया था।
इंस्पेक्टर अभय प्रताप ने बताया कि डालीगंज क्रासिंग के पास से मड़ियांव नौबस्ता निवासी गौरव बाजपेई उर्फ पीलू को पकड़ा गया। जो मड़ियांव कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में गौरव ने बताया कि व्यापारी प्रदीप बंसल के ड्राइवर जितेंद्र और पल्लेदार श्यामू ने मुनीम के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने ही मुनीम के व्यापारी के मकान तक आने के रास्ते की रेकी भी कराई थी। 13 सितंबर की शाम आरोपियों ने असलहे के बल पर मुनीम अवधेश से रुपये लूटे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम था।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।