ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहिंडन बेसिन में पानी के प्रबंधन के लिए मिलजुलकर काम करने की उम्मीद जताई

हिंडन बेसिन में पानी के प्रबंधन के लिए मिलजुलकर काम करने की उम्मीद जताई

- मुख्य सचिव ने हिंडन एवं गंगा ट्रिब्यूटरी मैनेजमेंट के लिए गठित मल्टी...

हिंडन बेसिन में पानी के प्रबंधन के लिए मिलजुलकर काम करने की उम्मीद जताई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Jun 2019 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

- मुख्य सचिव ने हिंडन एवं गंगा ट्रिब्यूटरी मैनेजमेंट के लिए गठित मल्टी स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (एमएसपी) से की अपील - डा.अनूप चंद्र पांडेय ने कहा-स्टेक होल्डर्स को इस काम के लिए यूपी सरकार देगी धन विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयमुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने उम्मीद जताई है कि हिण्डन एवं गंगा ट्रिब्यूटरी मैनेजमेंट के लिए गठित मल्टी स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (एमएसपी) के स्टेकहोल्डर्स हिण्डन बेसिन में मुख्य जल प्रबन्धन के लिए मिलजुल कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस काम के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया कराएगी, जिससे काम की प्रगति अवरुद्ध न होने पाए। मुख्य सचिव बुधवार को लोक भवन स्थित अपने सभाकक्ष में हिण्डन एवं गंगा ट्रिब्यूटरी मैनेजमेंट के लिए गठित एमएसपी की पहली स्टीयरिंग बोर्ड की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमएसपी हिण्डन को औद्योगिक, कृषि एवं रोजाना के प्रदूषण से मुक्त कराने की दिशा में कारगर एवं परिणामपरक प्रयास करेगी।डा. पाण्डेय ने कहा कि सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे मल्टी स्टेक होल्डर वर्किंग ग्रुप के लिए कोआर्डिनेटर की भूमिका निभाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस काम में निजी क्षेत्र भी भागीदारी के लिए रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह और औद्योगिक विकास सचिव संजय प्रसाद सहित स्टीयरिंग बोर्ड के सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें