ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहर्बल कीमोथेरेप्यूटिक कैंसर के इलाज में कारगर

हर्बल कीमोथेरेप्यूटिक कैंसर के इलाज में कारगर

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

हर्बल कीमोथेरेप्यूटिक कैंसर के इलाज में कारगर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 21 Feb 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

कैंसर के इलाज में एक नया हर्बल कीमोथेरेप्यूटिक तकनीकी विकसति हुई है। कैंसर के विभिन्न प्रकारों में इसके बेहतर परिणाम मिले हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। यह जानकारी भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान कोलकाता की डा. चित्रा मंडल दी।

आईआईटीआर, रॉसवेल पार्क इंस्टीट्यूट यूएसए व इंटरनेश्नल सेल डेथ सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेल डेथ इन कैंसर एंड टाक्सिकालजी (सीडीसीटी -2018) विषय पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन वैज्ञानिकों ने कैंसर बढ़ती समस्या पर अपना व्याख्यान दिया। डा. मंडल ने कहा कि हर्बल कीमोथेरेप्यूटिक में शक्तिशाली एंटीकैंसर एजेंट प्रमुख सेल सरवाइवल पाथवे और कैंसर स्टेम-लाइक कोशिकाओं को लक्षित करके सटीक इलाज करते हैं। वैज्ञानिकों ने कैंसर चिकित्सा व प्रबंधन के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों (कैंसर क्षेत्र में नवीन अनुसंधान, नई चिकित्सा पद्धतियों, पुनरुत्थान प्रबंधन, और वैश्विक कैंसर संकट की स्थिति से निपटने के लिए भविष्य के दृष्टिकोणों) पर चर्चा की। विशेषज्ञों के एक पैनल ने माना कि शुरुआती कैंसर का पता लगाने के लिए नवीनतम तकनीकी की खोज आज की आवश्यकता है। पैनल में डा. हरमन स्टेलर, एटन ग्रॉस, रेमंड बर्ज, राजीव सरीन, अरुण चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, अंशुमान पांडे, मनोज कुमार, एली अरामा और आनंद नारायण श्रीवास्तव शामिल थे। इस दौरान एक पोस्टर सत्र भी आयोजित किया गया जहां देश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों ने 80 से अधिक प्रस्तुतियों प्रदर्शित की। वैज्ञानिक सत्रों के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें