ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसस्ते मोबाइल के फेर में गंवाए आठ हजार रुपए

सस्ते मोबाइल के फेर में गंवाए आठ हजार रुपए

लखनऊ। निज संवाददाता

सस्ते मोबाइल के फेर में गंवाए आठ हजार रुपए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Sep 2018 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

सस्ते दाम में महंगा मोबाइल खरीदने के फेर में फंस कर युवक ठगों का निशाना बन गया। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

बलरामपुर निवासी शाश्वत शुक्ल ने ओएलएक्स वेवबसाइट पर विज्ञापन देखा था। बाजार में 22 हजार रुपए में मिलने वाले फोन की कीमत वेबसाइट पर 12 हजार रुपए दिखाई गई थी। शाश्वत को फोन पसंद आ गया। उसने रमन कुमार नाम के व्यक्ति से फोन पर बात की। शाश्वत के अनुसार रमन ने अपनी पहचान आर्मी ऑफिसर के रूप में बताई और फोन 8 हजार रुपए में देने को तैयार हो गया। सौदा तय होने पर उन्होंने पेटीएम से 8 हजार रुपए रमन को भेज दिए। उनके मुताबिक रुपए मिलने के बाद रमन ने व्हाटसएप से उन्हें कोरियर की स्लिप मैसेज की। साथ ही 7 सिंतबर तक कोरियर पहुंचने की जानकारी दी। शाश्वत ने बताया कि जब तय वक्त पर मोबाइल नहीं मिला तो उसने रमन को फोन किया। पहले तो वह जल्दी ही मोबाइल पहुंचने की बात कहता रहा। फिर उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इंस्पेक्टर राधारमण सिंह ने बताया कि शाश्वत ने ठग का मोबाइल नम्बर दिया है। जिसे सर्विलांस पर लगा कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें