ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचार दिन की मियाद खत्म, हालात जस के तस

चार दिन की मियाद खत्म, हालात जस के तस

लखनऊ। हिन्दुस्तान टीम

चार दिन की मियाद खत्म, हालात जस के तस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 19 May 2019 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, नगर निगम स्वच्छ शहर का देगा शपथ पत्रलखनऊ। हिन्दुस्तान टीमशहर सफाई में सफाई के लिए हाईकोर्ट द्वारा दी गई मियाद रविवार को समाप्त हो गई। सोमवार को नगर निगम शपथ पत्र देगा। शपथ पत्र भी तैयार हो गया है लेकिन शहर के हालात जस के तस बने हुए हैं। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर व गंदगी अब भी नजर आ रहे हैं।राजाजीपुरम में कूड़े के ढेर, बजबजा रही नालियांराजाजीपुरम कॉलोनी के सी ब्लॉक में हैदर कैनाल पुलिया के पास और डाक घर मैदान में लगे कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहै हैं। नगर निगम के सफाईकर्मी ही यहां कूड़ा फेंक रहे हैं। नियमित उठान न होने से आवारा पशु कूड़े को सड़क तक फैला रहे हैं। राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सपना कॉलोनी में मिनी स्टेडियम के आसपास व ई ब्लॉक मार्केट में नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। कालोनी के सेक्टर 11,12 13, ई ब्लॉक व एफ ब्लॉक में भी गन्दगी की भरमार है।  स्थानीय निवासी संदीप रस्तोगी, पुनीत व राजवीर सिंह ने बताया कि ई ब्लॉक मार्केट में नालियों की सफाई के लिए सफाईकर्मी नहीं आ रहे हैं। सफाईकर्मी झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा नालियों में फेंक रहे हैं।आलमबाग में कर्मचारी ही फैला रहे गंदगीउधर ओमनगर वार्ड के  पुराना सरदारीखेड़ा मोहल्ले में सड़क पर जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे से सटे आदर्शनगर की मुख्य सड़क पर नगर निगम के कर्मचारी ही सड़क पर कूड़ा एकत्र कर रहे हैं। गुरुगोविंद सिंह वार्ड की स्थिति बदतर है। यहां नागरिकों के विरोध के बाद भी नगर निगम के कर्मचारी सड़क पर कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। कूड़े से लोगों को बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है। नालियों की सिल्ट नहीं उठ रहीबुद्धेश्वर महादेव मंदिर ,बुद्धेश्वर चौराहा से आलमनगर की दर्जनों कालोनियों की नाले, नालियों की सिल्ट सड़क पर बने फुटपाथ पर पिछले कई दिन से पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी नगर निगम के कर्मचारी उसे उठा नहीं रहे हैं। उसकी दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड के बुद्धेश्वर चौराहे, बुद्धेश्वर मंदिर स्थित कालोनियो में नालियां चोक पड़ी हुई हैं। कालोनियों में जहग-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। अलीगंज सेक्टर क्यू में विंध्याचल मंदिर जाने वाले रास्ते पर नगर निगम के कर्मचारी अवैध तरीके से घर के सामने कूड़े का ढेर लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल इंदिरानगनगर, जानकीपुरम, गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर, निशातगंज, महानगर, रहीमनगर, विकासनगर, खुर्रमनगर, आशियाना, बंगला बाजार, कृष्णानगर, चिनहट आदि इलाकों का है। घरों से कूड़ा नहीं उठा रही ईकोग्रीनघरों से कूड़ा कलेक्शन में ईकोग्रीन पूरी तरह फेल है। उसकी गाड़ियां घरों तक नहीं पहुंच पा रही है। घरों में या तो कूड़ा बजबजा रहा है या फिर लोग उसे सड़क पर फेंकने को मजबूर हैं। नगर निगम ने खुद स्वीकार कर रहा है कि अभी ईकोग्रीन की गाड़ियां 40 प्रतिशित घरों तक ही पहुंच पाई है। 60 प्रतिशत घर अब भी छूटे हुए हैं। लेकिन जितने घरों से कूड़ा कलेक्ट करने का दावा किया जा रहा है वहां के हालात भी काफी बदतर है। शनिवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक में यह मुद्दा काफी गरमाया था। भाजपा पार्षदों ने कम्पनी का भुगतान बंद करने की मांग की थी।बीट इंचार्जों ने नहीं दिया शपथ पत्रशहर में कही भी कूड़ा न होने का नगर निगम ने अपने बीट इंचार्जों, सफाई निरीक्षकों व जोनल अधिकारियों से शपथ पत्र मांगा था। बीट इंजार्ज व सुपरवाइजरों ने शपथ पत्र देने से मना कर दिया। उनका कहना है कि बिना संसाधन सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना संभव नहीं है। न तो हत्थू ठेला है और न रिक्शा ट्राली। झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा उठाने के लिए घंटो गाड़ी का इंतजार करना पड़ रहा है। उतनी देर में एकत्र किया गया कूड़ा फिर सड़क पर बिखर जा रहा है। पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए बिना शपथ पत्र देना संभव नहीं है। उधर सफाई निरीक्षक, जोनल अधिकारी, इंजीनियरिंग, आरआर विभाग, कैटिल कैचिंग, स्वास्थ्य विभाग ने अपना शपथ पत्र नगर आयुक्त को सौंप दिया है।------------जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे शहर को साफ कर पाना संभव नहीं है। सफाई के कुछ देर बाद ही लोगा कूड़ा फेंक दे रहे हैं। सोमवार को स्थिति से हाईकोर्ट को अवगत कराया जाएगा। सफाई के लिए की गई कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। हाईकोर्ट का जो भी निर्देश होगा उसका पालन होगा।डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें