ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगायत्री के खिलाफ धोखाधड़ी में भी आरोप पत्र दाखिल

गायत्री के खिलाफ धोखाधड़ी में भी आरोप पत्र दाखिल

लखनऊ। विधि संवाददाताएसीजेएम रितीश सचदेवा ने धोखाधड़ी के एक मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए पांच जुलाई को गायत्री प्रसाद प्रजापति को जेल से तलब किया है। उन्होंने उस दिन मुल्जिम गायत्री को...

गायत्री के खिलाफ धोखाधड़ी में भी आरोप पत्र दाखिल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 22 Jun 2017 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। विधि संवाददाताएसीजेएम रितीश सचदेवा ने धोखाधड़ी के एक मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए पांच जुलाई को गायत्री प्रसाद प्रजापति को जेल से तलब किया है। उन्होंने उस दिन मुल्जिम गायत्री को आरोप पत्र की प्रति देने का आदेश दिया है। 26 अप्रैल, 2017 को धोखाधड़ी को इस मामले में गायत्री को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। मामला गौतमपल्ली थाने से संबधित है। 21 मार्च, 2017 को इस मामले की एफआईआर राकेश प्रजापति ने दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक मेरठ के रहने वाले राकेश ने अपने ममेरे भाई आदेश की नौकरी के लिए काबीना मंत्री गायत्री को छह लाख रुपए दिए थे। लेकिन नौकरी नहीं मिली। बाद में अपनी रकम का तगादा करने पर गायत्री ने उसके साथ गाली गलौज की। झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें