ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजीआरपी ने 256 ग्राम चरस के साथ पांच तस्कर पकड़े

जीआरपी ने 256 ग्राम चरस के साथ पांच तस्कर पकड़े

चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास चरस बेचने वाले पांच तस्करों जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। तस्करी के साथ साथ ये शातिरों स्टेशन से यात्रियों का महंगा सामान भी चुराने की घटनाएं अंजाम देते थे। जीआरपी ने इनके...

जीआरपी ने 256 ग्राम चरस के साथ पांच तस्कर पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 13 Jul 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास चरस बेचने वाले पांच तस्करों जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। तस्करी के साथ साथ ये शातिरों स्टेशन से यात्रियों का महंगा सामान भी चुराने की घटनाएं अंजाम देते थे। जीआरपी ने इनके पास से 256 ग्राम चरस बरामद की है। इंस्पेक्टर जीआरपी उमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो मुखबिर ने सूचना दी कि स्टेशन पर चरस बेचने वाले पांच शातिर प्लेटफार्म नम्बर 6 पर मौजूद हैं। इसके बाद चौकी इंचार्ज एनईआर संतोष राय, अजीत शुक्ला ने मय पुलिस बल इनकी घेराबंदी कर के बाराबंकी निवासी इसरार, झारखंड निवासी करन कुमार, बिहार निवासी अजीत कुमार , श्रावस्ती निवासी अशोक कुमार पांडेय एवं गोंडा निवासी अजमत हुसैन को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन अभियुक्त नबालिग हैं, जिनको बाल सुधार गृह भेजा गया है। इंस्पेक्टर चारबाग ने बताया कि ये पांचों शातिर एक गैंग बनाकर कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेनों में चोरी एवं लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। साथ ही ये लोग आउटरों व सूनसान इलाकों पर ट्रेन रुकने पर खिड़की से महिलाओं के पर्स व गहने छीन कर फरार हो जाते थे। जीआरपी ने इन शातिरों के कब्जे से करीब एक लाख रुपए कीमत की सोने की चेन, 9 मोबाइल, करीब पांच हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें