Group Captain Shubanshu Shukla s Grand Welcome in Lucknow After Space Mission ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत, आतिशबाजी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGroup Captain Shubanshu Shukla s Grand Welcome in Lucknow After Space Mission

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत, आतिशबाजी

Lucknow News - अंतरिक्ष में देश का परचम लहराने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत किया जाएगा। कालोनी के लोग उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। नगर निगम ने उनके घर के आसपास सड़कों की मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Aug 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत, आतिशबाजी

अंतरिक्ष में देश का परचम लहराने वाले वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का शहर में भव्य स्वागत होगा। उनके आने से पहले कालोनी के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर नगर निगम समेत अन्य विभाग त्रिवेणी नगर स्थित उनके घर के आसपास सड़कों की मरम्मत में जुट गए हैं। त्रिवेणी नगर की पेट्रोल पम्प के पास वाली गली अब अलग नजर आने लगी है। सोमवार को दर्जनों सफाई कर्मी सुबह से यहां साफ सफाई में जुटे नजर आए। त्रिवेणीनगर वार्ड के पार्षद मुन्ना मिश्रा समेत आस पड़ोस के लोग लखनऊ के लाल की शहर में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुन्ना मिश्रा ने बताया कि जैसे ही एक्स पर पोस्ट चली कि शुभांशु शुक्ला ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आज पूरा दिन कालोनी में शुभांशु की ही चर्चा रही। मौजूदा समय ग्रुप कैप्टन शुभांशु के पिता शंभूदयाल शुक्ला, मां आशा शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा दिल्ली में हैं। शुभांशु जल्द ही लखनऊ आने वाले हैं। कालोनी के लोगों ने बताया कि उनके स्वागत के लिए सभी तैयार हैं। उनके अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद कालोनी में जश्न मनाया गया था। अब इससे बड़े जश्न की तैयारी है। आतिशबाजी की जाएगी। साथ ही मिठाइयां बांटी जाएंगी। उनके पड़ोस में रहने वाले दीपेन्द्र मिश्र ने बताया कि शुभांशु ने अपने शहर का नाम रोशन किया है। उनके स्वागत की पूरी तैयारी है। कालोनी के सभी लोग उत्सुक हैं, एक दूसरे से पता कर रहे हैं कि शुभांशु कब घर आएंगे। कालोनी के युवा वाट्सअप पर शुभांशु शुक्ला से जुड़ी अपडेट साझा कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग शुभांशु से जुड़ी न्यूज क्लिप्स को अपने वाट्सअप स्टेटस में लगा रहे हैं। उनके घर के पास स्थित मिठाई की दुकान हो या सैलून, सभी शुभांशु को जल्द देखना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।