Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGroom s Family Breaks Engagement Over Dowry Demand Leaked Edited Photos
शादी से इनकार पर अश्लील फोटो की वायरल

शादी से इनकार पर अश्लील फोटो की वायरल

संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ के काकोरी में एक युवती की शादी दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ दी गई। मंगेतर ने उसकी अश्लील फोटो एडिट कर वायरल कर दी। युवती ने मंगेतर और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ काकोरी थाने में...

Thu, 24 July 2025 10:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता काकोरी में वरीक्षा के बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष वालों ने शादी तोड़ दी। इसके बाद मंगतेर ने युवती की अश्लील फोटो एडिट कर वायरल कर दी। यह आरोप लगा युवती ने काकोरी थाने में मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के मुताबिक उसकी शादी बंथरा के रोहित उर्फ प्रिंस के साथ तय हुई थी। 29 नवंबर 2024 को उसकी वरीक्षा भी हो गई। वरीक्षा में उनके पिता एक लाख रुपए दहेज देने के साथ चार लाख रुपए खर्च किए। वरीक्षा के बाद रोहित और उसके परिवार वाले पांच लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग करने लग।

मांग पूरी करने से इनकार पर मंगेतर रोहित ने उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर उसे भेजी। इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक पीड़िता ने मंगेतर रोहित, उसके पिता, सास, ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।