कथा से सनातन संस्कृति व धर्म का होता है प्रचार
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से सदर में चल रही

लखनऊ, संवाददाता। श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से सदर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। सभी देवी देवाताओं के पूजन के बाद हवन किया गया। कथा के अंतिम दिन नैमिषारण्य से पधारे कथा व्यास आचार्य सुधीर कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गुरु कृपा के बिना संभव नहीं। कथा के माध्यम से सनातन संस्कृति का संरक्षण और सनातन धर्म का प्रचार होता है। कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयोजक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय गुरु जी, मुकेश, संत कुमार दुबे, सुनैना दुबे, रीना देवी, सुनील, सीमा, मदन मिश्रा, संदीप अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।