ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोन पास कराने का झांसा देकर ट्रक हड़पा

लोन पास कराने का झांसा देकर ट्रक हड़पा

लखनऊ। संवाददाता गोमतीनगर में ट्रक मालिक ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखा देकर ट्रक...

लोन पास कराने का झांसा देकर ट्रक हड़पा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 27 Jan 2023 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

गोमतीनगर में ट्रक मालिक ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखा देकर ट्रक हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है।

सआदतगंज निवासी अर्जुन चौधरी ट्रक संचालक है। उन्होंने पुराना ट्रक बेचने के लिए रहीमाबाद निवासी पुरुषोत्तम से सम्पर्क किया। बातचीत के बाद सौदा 20 लाख में तय हुआ। पुरुषोत्तम ने अर्जुन को बताया कि वह बैंक से लोन पास करा रहा है। जिसके लिए ट्रक उसके नाम पर ट्रांसफर करना पड़ेगा। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने गोमतीनगर मनोज पाण्डेय चौराहा स्थित निजी बैंक के मैनेजर से मुलाकात कराई। आरोप है कि पुरुषोत्तम और बैंक मैनेजर ने मिलीभगत कर फर्जी तरीके से लोन सेक्शन होने के कागज अर्जुन को दिखाए। जिसके चलते वह भरोसा कर बैठे। उन्होंने पुरुषोत्तम के नाम पर ट्रक के कागज ट्रांसफर कर दिए। पर, उनके खाते में बैंक की तरफ से रुपये जमा नहीं हुए। पूछताछ करने के लिए वह बैंक पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने बताया कि पुरुषोत्तम का लोन कैंसिल कर दिया गया है। यह बात सुन कर अर्जुन हैरान रह गए। मैनेजर से मुलाकात करने पर वह भी आनाकानी करने लगा। जिसके बाद पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में पुरुषोत्तम के साथ बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें