ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआजमगढ़ शराब कांड में मृतक आश्रितों को दो दो लाख

आजमगढ़ शराब कांड में मृतक आश्रितों को दो दो लाख

-विधानसभा में सरकार का ऐलानराज्य मुख्यालय - विशेष संवाददाताप्रदेश सरकार ने आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड के मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजमगढ़...

आजमगढ़ शराब कांड में मृतक आश्रितों को दो दो लाख
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Jul 2017 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

-विधानसभा में सरकार का ऐलानराज्य मुख्यालय - विशेष संवाददाताप्रदेश सरकार ने आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड के मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजमगढ़ जाकर पीडि़त परिवारों से मिलकर उन्हें राहत राशि देंगे। साथ ही सरकार ने कहा है कि अवैध व जहरीली शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। विधानसभा में बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने यह बात कही। बसपा के सुखदेव राजभर ने नियम -56 में यह मामला उठाते हुए कहा कि आजमगढ़ में कच्ची जहरीली शराब से पीने से 28 लोगों की मौत हुई है जबकि सरकार मृतक संख्या केवल 15 बता रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि विधानसभा से ही पांच वरिष्ठ सदस्यों की कमेटी को सही बात जानने के लिए घटनास्थल भेजा जाना चाहिए। बसपा की ही वंदना सिंह ने कहा कि इस कांड के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सपा के दुर्गा यादव ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ पूरे प्रदेश में बड़ा अभियान चलाया जाए और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत को उजागर किया जाए। कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने कहा सरकार को चाहिए कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू कर दे। कांग्रेस की अराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। सरकार की ओर से सुरेश खन्ना ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आजमगढ़ में बड़ा अभियान चला कर दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है और अवैध शराब बरामद की गई है। गैंगस्टर लगाने के निर्देश हैं। इस मामले में एडीएम से जांच कराने को कहा गया है। एक थानाध्यक्ष व दो सब इंस्पेक्टर निलंबित किए गए हैं। खन्ना ने कहा कि सामाजिक जागरुकता व संस्कार हों तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है। इस घटना में 21 का पोस्टमार्टम हुआ, उसमें 15 मामलें में जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की पुष्टि हुई। मरने वालों की तादाद कम दिखाने में सरकार की कोई रुचि नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें