ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनिकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट दुरुस्त होना जरूरी : योगी जो कहा, वह किया : राज्यपाल

निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट दुरुस्त होना जरूरी : योगी जो कहा, वह किया : राज्यपाल

-जो कहा, वह किया - राज्यपालराज्य मुख्यालय / विशेष संवाददातामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर वोटर लिस्ट में खामियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो इससे स्थानीय निकाय चुनाव प्रभावित हो सकते...

निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट दुरुस्त होना जरूरी : योगी
जो कहा,  वह  किया : राज्यपाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 03 Jul 2017 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

-जो कहा, वह किया - राज्यपालराज्य मुख्यालय / विशेष संवाददातामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर वोटर लिस्ट में खामियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो इससे स्थानीय निकाय चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को राजभवन में सर्वाधिक मतदान वाले बूथों से जुड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में की। राज्यपाल राम नाईक द्वारा आयोजित इस खास आयोजन में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भी शिरकत की। सीएम ने कहा कि देखने में आता है कि जब गांवों से वोटर शहरों में आते हैं तो उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं ट्रांसफर हो पाता है। उन्हें अपने खुद के चुनाव में गोरखपुर के एक गांव में देखने को मिला कि कई वोटरों को मृतक मान लिया गया। वोटर लिस्ट में कई बार रेड लाइन से नाम काट दिए जाते हैं। अब निकाय चुनाव आने वाले हैं और सूची में इस तरह की गड़बडि़यों से यह चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। सीएम ने राज्यपाल की सराहना करते हुए कहा, हमारे गर्वनर साहब नए प्रयोग कर अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। यूपी में इस तरह का नया विचार लाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। उन्होंने योग दिवस के पहले राजभवन में योग का आयोजन करा कर योग दिवस को कामयाब बनाने में योगदान दिया। मैंने जो कहा, सो किया : राज्यपाल राम नाईक राज्यपाल ने कहा कि यह देश का संभवत: पहला कार्यक्रम है जिसमें सर्वाधिक मतदान करने वाले बूथ से संबंधित लोगों को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया गया है। पिछले साल छह दिसंबर को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि जिन बूथों पर सर्वाधिक वोट पड़ेंगे, वहां के लोगों का अभिनंदन किया जाएगा। मैंने उस दिन जो कहा, वह आज कर दिया। पिछले विधानसभा चुनाव वैसे तो 61.04 प्रतिशत वोट पड़े लेकिन हमने उन्हें सम्मानित किया जिन बूथों पर 97 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले इन बूथों पर पड़े भारी मतदान से जाहिर है कि गांव के लोग ज्यादा तादाद में वोट देते हैं। राज्यपाल ने बताया कि उनके सुझाव पर ही 1999 में संसद भवन में संविधान की हिन्दी प्रति भी जनता के अवलोकनार्थ रखी गई। उन्होंने कहा कि संविधान को प्रदेश के सरकारी वाचनालयों में आम लोगों के लिए रखा जाना चाहिए। सम्मानित लोगों को इसीलिए हमने अभिनंदन पत्र के साथ संविधान की प्रति देना उचित समझा। सर्वाधिक कम वोट वाले बूथों का भी पता लगाया जाए : मृदुला सिन्हा गोवा की राज्यपाल व साहित्यकार मृदुला सिन्हा ने कहा कि वह भी गोवा में इस तरह सर्वाधिक मतदान वाले बूथों से जुड़े लोगों को सम्मानित करने की इच्छा रखती हैं। वहां भी कुछ समय पहले विधानसभा चुनाव हुए हैं। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि यह भी देखा जाना चाहिए सबसे कम मतदान वाले बूथ कौन से हैं। पता लगाया जाए कि वहां वोट क्यों कम पड़े? उन्होंने राज्यपाल राम नाईक की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ध्यान नए अभिनव प्रयोग करने की ओर जाता रहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह शुरू किए गए काम दूसरे राज्यों में भी लिए जा रहे हैं। यहां के मुख्यमंत्री का सौभाग्य है कि उन्हें परिपक्व राज्यपाल मिले हैं। यह हुए सम्मानित आगरा यहां के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 122 प्राथमिक विद्यालय गढ़ीधारा जीत में 99.79 प्रतिशत वोट पड़े।यहां बूथ लेवल अधिकारी तुकमान सिंह, पीठासीन अधिकारी अजीत सिंह, चितौरा गांव के प्रधान मुन्ना लाल, रिटर्निंग आफिसर विंदिता श्रीवास्तव के साथ साथ फतेहाबाद से विधायक जितेंद्र वर्मा कानपुर देहात भोगिनीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 266 के कुम्भावुर मजरा कृपालपुर में 97.22 प्रतिशत वोट बूथ लेविल अधिकारी सीमा देवी, पीठासीन अधिकारी अमित कुमार शुक्ल , प्रधान लाखन सिंह के साथ विधायक भोगिनीपुर विनोद कुमार। फिरोजाबाद टुंडला सुरक्षित विधानसभा के बूथ संख्या 326 के लुखारिया में 97.15 प्रतिशत वोट बूथ लेविल अधिकारी राजकुमार , पीठासीन अधिकारी शांति निरुपम, प्रधान राजेंद्र सिंह के साथ विधायक टूंडला व प्रदेश सरकार में मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें