ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम करवाने के लिए सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी : नंदी

फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम करवाने के लिए सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी : नंदी

माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले से आर्थिक रूप से मजबूत होंगे नोएडा और ग्रेटर...

फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम करवाने के लिए सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी : नंदी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 11 Nov 2022 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

-उच्चतम न्यायालय के फैसले से आर्थिक रूप से मजबूत होंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

लखनऊ। विशेष संवाददाता

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बकाया के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दोनों प्राधिकरणों को 19 हजार 301 करोड़ रुपये का लाभ होगा। फ्लैट खरीददार निश्चिंत रहें। उनके हित सरकार के लिए सर्वोपरि है। खरीदार के फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम करवाने के लिए सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी। फ्लैट खरीददारों के हित का अधिक से अधिक ध्यान रखा जाएगा।

नंदी ने कहा इसको प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बायर्स यानी फ्लैट खरीददारों के हित को ध्यान में रखते हुए कोई एक्शन लें। मंत्री नन्दी ने कहा कि उक्त निर्णय से दोनों प्राधिकरण में राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ लगभग 40,000 फ्लैट बायर्स के पक्ष में उप पट्टा प्रलेख का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। मंत्री नन्दी ने कहा कि सरकार ने अभी तक बिल्डर्स को लगातार कई मौके दिए थे। कोविड के दौरान जीरो पीरियड का लाभ दिया गया, ब्याज माफ किया गया। इतनी रियायत देने के बाद भी अगर बिल्डर पैसा नहीं दे रहे थे। इस निर्णय से प्राधिकरण की आर्थिक मजबूती से विकास कार्यों में तेजी आएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े