दैवीय आपदा में बेघर हुए पात्र परिवारों को घर देगी सरकार
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता बारिश और बाढ़ की वजह से जो परिवार बेघर हो गए

लखनऊ, विशेष संवाददाता बारिश और बाढ़ की वजह से जो परिवार बेघर हो गए हैं और वे ‘मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दायरे में आते हैं, उन्हें सरकार घर देगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश के बाद सभी जिलों को कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से तमाम लोग बेघर हुए हैं। सरकार की मंशा है कि ऐसे पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। सभी मुख्य विकास अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सभी सीडीओ से कहा गया है कि वे पात्र परिवारों को राजस्व विभाग से समन्वय करके मांग पत्र में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए ताकि प्राविधानित बजट के मुताबिक अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा अन्य मंत्री भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गए थे। उन्हें लोगों ने अपनी दिक्कतें बताई थीं। तमाम लोगों ने उनका घर तबाह हो जाने की बात बताकर आवास की मांग की थी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से वापसी के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री भी अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज किया जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




