ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजली पर सरकार का फैसला निंदनीय: डा. मसूद

बिजली पर सरकार का फैसला निंदनीय: डा. मसूद

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने बिजली निजी हाथों में देने के प्रदेश सरकार के फैसले की निंदा की है। कहा है कि इस फैसले से जनता को बिजली का बिल चुकाने में त्राहि-त्राहि करनी...

बिजली पर सरकार का फैसला निंदनीय: डा. मसूद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 18 Mar 2018 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने बिजली निजी हाथों में देने के प्रदेश सरकार के फैसले की निंदा की है। कहा है कि इस फैसले से जनता को बिजली का बिल चुकाने में त्राहि-त्राहि करनी पड़ेगी। विभाग के कर्मचारियों को पूंजीपतियों के इशारे पर नौकरी करनी पड़ेगी।

आरोप लगाया है कि इस फैसले ने यह सिद्ध किया है कि प्रदेश सरकार आम जनता की ना होकर पूंजीपतियों की हो गई है। पहले से ही बिजली विभाग में लाखों कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। विभागीय कार्य निजी हाथों में देने से विभाग में स्थाई तैनाती नहीं के बराबर हो जाएगी। मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश सरकार के विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। इसके साथ ही विभागों में कार्यरत जिन संविदाकर्मियों का काम संतोषजनक है उन्हें स्थाई किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें