Government Initiative to Provide Treatment for Muscular Dystrophy Patients in Lucknow मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने का खाका तैयार करेगी समिति, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Initiative to Provide Treatment for Muscular Dystrophy Patients in Lucknow

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने का खाका तैयार करेगी समिति

Lucknow News - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए उपचार उपलब्ध कराने के लिए समिति का गठन किया गया है। सरकार मरीजों को गुणवत्तापरक और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने का खाका तैयार करेगी समिति

-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बनी समिति के सुझावों के आधार पर मरीजों को मिलेगा उपचार लखनऊ। विशेष संवाददाता

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने पहल की है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है। मरीजों को क्या सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है, इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति के सुझावों के आधार पर मरीजों को गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह कहना है प्रदेश कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में इस विषय पर आहूत बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित मरीजों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के आधार पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा द्वारा एक समिति का गठन किया गया है।

समिति की अध्यक्ष चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव अपर्णा यू, चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव कृतिका शर्मा को सचिव, केजीएमयू के कुलपति, आरएमएल के निदेशक, एसजीपीजीआई के निदेशक एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नामित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।