ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलल्लू के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही सरकार - मोना नेताओं - कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही सरकार - अजय राय

लल्लू के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही सरकार - मोना नेताओं - कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही सरकार - अजय राय

कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। श्रीमती मिश्रा ने पत्रकारों से...

लल्लू के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही सरकार - मोना
नेताओं - कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही सरकार - अजय राय
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 24 May 2020 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

---नेताओं - कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही सरकार - अजय रायविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। मोना मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि लल्लू यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस की बसों को प्रदेश सरकार को सौंपने गए थे। वह दो बार के विधायक हैं लेकिन जेल में उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि उनके माता-पिता को भी मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में करीब 100 हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन अपराधी नहीं पकड़े गए। वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में पांच एफआईआर हो चुकी हैं। इलाहाबाद में राष्ट्रीय सचिव अनुग्रह नारायण सिंह, मिर्जापुर में जिला अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, सीतापुर के जिला अध्यक्ष उत्कृष्ट अवस्थी और और बस्ती में अंकुर वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, बनारस में हम लोगों को भी प्रशासन की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है। हमारे सभासद जब राशन वितरण में भेदभाव के खिलाफ शिकायत करने गए तो उनको भी कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई। राय ने प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल रिहा करने की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार से अत्याचार और अन्याय बंद करने की भी मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें