ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकार का दावा प्रदेश से इंसेफलाइटिस खात्मे की ओर

सरकार का दावा प्रदेश से इंसेफलाइटिस खात्मे की ओर

प्रमुख संवाददाता

सरकार का दावा प्रदेश से इंसेफलाइटिस खात्मे की ओर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 06 Oct 2020 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता--राज्य मुख्यालयराज्य सरकार ने दावा किया है कि जानलेवा बीमारी इंसेफलाइटिस अब प्रदेश से खात्मे के करीब है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावी कार्यवाही एवं बेहतर प्रबन्धन के कारण प्रदेश में इंसेफेलाइटिस खात्मे की ओर है। चार दशक से गोरखपुर और बस्ती मण्डल में मासूमों पर कहर बन रहे इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी पर कारगर अंकुश लगा है। चार सालों के दौरान मरीजों और मौतों में 90-95 फीसदी कमी आई है। इसके पीछे प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय और लोगों की जागरूकता से अब यह घातक बीमारी अंतिम चरण में हैं और दो वर्ष के भीतर पूर्वी उत्तर प्रदेश इंसेफलाइटिस के प्रकोप से मुक्त होकर पूरे देश को सफलता का संदेश देगा। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के सतत एवं प्रभावी प्रयासों से अगले दो वर्षों के अन्दर एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस), जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। विषाणु जनित डेंगु, चिकुनगुनिया व स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों की चुनौती भी कम होगी, जिस तरह से इंसेफेलाइटिस की लड़ाई जीती गई है उसी तरह इन बीमारियों से भी लड़ाई जीती जाएगी। इस बीमारी से हर वर्ष 1200-1500 बच्चों की मौत हो रही थी । गोरखपुर और बस्ती मण्डलों में एईएस से छह और जेई से मात्र एक की मौत हुई है। सीएचसी, पीएचसी में ही इलाज मिल रहा है। मिनी पीको के साथ आईसीयू भी बनाए गए हैं। हर जिला अस्पताल में इंसेफेलाइटिस का आईसीयू है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें