ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ मजबूत इच्छाशक्ति से स्वस्थ हो जाता है कैंसर का मरीज: राज्यपाल

मजबूत इच्छाशक्ति से स्वस्थ हो जाता है कैंसर का मरीज: राज्यपाल

governer


मजबूत इच्छाशक्ति से स्वस्थ हो जाता है कैंसर का मरीज: राज्यपाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 04 Feb 2019 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

- इंडियन कैंसर सोसाइटी का 31 वां वार्षिक समारोहलखनऊ। हिन्दुस्तान संवादराज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कैंसर एक गम्भीर व भयावक बीमारी है। पर, इससे घबराएं नहीं। डटकर मुकाबला करें। कैंसर से पीड़ित मरीज अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से स्वस्थ भी हो जाता है। परिवार व डॉक्टर अपनी मानसिकता को बदल कर इसमे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वह सोमवार को आंचलिक विज्ञान नगरी में इंडियन कैंसर सोसाइटी, यूपी ब्रांच के 31वें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि वह खुद कैंसर से पीड़ित थे। 60 वर्ष की आयु में उन्हें कैंसर हो गया था। दृढ़ इच्छाशक्ति व परिवार के सहयोग से बीमारी हो हराने में सफल रहे। आज 85 वर्ष की आयु में काम कर रहे हैं। इसीलिए मरीजों को विश्वास दिलाना बहुत जरूरी है। सोसाइटी की ओर से कैंसर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। विजयी विद्यार्थियों को राज्यपाल ने सम्मानित किया। सोसाइटी के सचिव डॉ शैलेन्द्र यादव ने कहा कि संस्था लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक कर रही है। समय-समय पर शिविर लगाए जा रहे हैं। कैंसर से बचाव के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संरक्षक विद्या सागर गुप्ता, चेयरमैन डॉ. एएन श्रीवास्तव, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक कियापीजीआई के डॉक्टरों ने परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. अंजू रानी और डॉ. दीपा कूपर ने बताया कि महिलाओं में सर्वाकल कैंसर दूसरी सबसे आम बीमारी हो गई है। हर साल जांच में करीब एक लाख मामले सामने आते हैं। करीब 60 हजार मौतें इसकी वजह से होती हैं। डॉक्टरों ने कैंसर के कारण, लक्षण, स्क्रीनिंग और उपचार के बारे में बताया। रेडियोलॉजी की डॉ. शालिनी सिंह और रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. पुनीता लाल ने कैंसर के बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें