ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकोटे की दुकान के चुनाव में दो पक्ष भिड़े

कोटे की दुकान के चुनाव में दो पक्ष भिड़े

गोसाईंगंज। गोसाईगंज के माढ़रमऊ गांव में कोटे की दुकान के चुनाव के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी होने लगी। मामला इतना बढ़ गया की वहां मौजूद लोगों ने चुनाव...

कोटे की दुकान के चुनाव में दो पक्ष भिड़े
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 31 Jan 2018 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गोसाईंगंज। गोसाईगंज के माढ़रमऊ गांव में कोटे की दुकान के चुनाव के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में खूब कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी कि लोगों ने चुनाव अधिकारी को दौड़ा लिया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया।गोसाईगंज के माढ़रमऊ गांव में बुधवार को कोटे की दुकान के लिए चयन होना था। लोगों ने बताया कि इस दौरान वर्तमान कोटेदार राकेश कुमार भी वहां मौजूद थे। चुनाव के दौरान दो पक्षों में कोटा हासिल करने को लेकर कहासुनी होने लगी। लोगों ने चुनाव अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार और इंद्रनारायण का घेराव कर लिया। अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि कोरम पूरा न होने के चलते फ़िलहाल चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब आगामी 19 फ़रवरी को पुनः बैठक होगी। वहीं थानाध्यक्ष गोसाईगंज विद्यासागर पाल ने विवाद की बात को इंकार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें