ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वच्छता प्रोत्साहन समिति का गठन हुआ

स्वच्छता प्रोत्साहन समिति का गठन हुआ

गोसाईंगंज। स्वच्छता को लेकर गोसाईंगंज नगर पंचायत में बुधवार को आयोजित बैठक में 10 वार्ड में स्वच्छता प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया। समिति के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे क्षेत्र...

स्वच्छता प्रोत्साहन समिति का गठन हुआ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 03 Jan 2018 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गोसाईंगंज। हिन्दुस्तान संवादगोसाईंगंज नगर पंचायत में कूड़े के ढ़ेर व इधर-उधर गंदगी नहीं दिखाई देगी। साफ-सफाई को लेकर पहली बार किसी नगर पंचायत ने एक बड़ी पहल शुरू की है। स्वच्छता को लेकर एक-दो दिनों में गोसाईंगंज मेन रोड बाजार में 60 कूड़ेदान (डस्टबिन) रखे जाएंगे। सभी को कूड़ा इसी में डालना होगा। बुधवार को नगर पंचायत स्वच्छता प्रोत्साहन समिति की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि बाजार को साफ रखने के लिए 60 डस्टबिन मंगा लिए गए हैं। समाज के हर व्यक्ति के प्रयास से ही इस अभियान की सफलता संभव है। बैठक में स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के 10 वार्डो में स्वच्छता प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया। समिति के सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वच्छ्ता अभियान की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर कोमल शर्मा ने सभी को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। बैठक में शिवनाथ गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुधीर शर्मा व अन्य सभासदों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। लोगों ने अध्यक्ष की इस पहल का स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें