ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोरखपुर मण्डल के साथ गन्ना आरक्षण बैठकों का सिलसिला खत्म

गोरखपुर मण्डल के साथ गन्ना आरक्षण बैठकों का सिलसिला खत्म

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयआगामी पेराई सत्र के लिए बुधवार को गोरखपुर और देवरिया मण्डल की चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्र आरक्षण की बैठकों के साथ ही यह सिलसिला पूरा हो गया। यहां गन्ना किसान संस्थान...

गोरखपुर मण्डल के साथ गन्ना आरक्षण बैठकों का सिलसिला खत्म
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 20 Sep 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयआगामी पेराई सत्र के लिए बुधवार को गोरखपुर और देवरिया मण्डल की चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्र आरक्षण की बैठकों के साथ ही यह सिलसिला पूरा हो गया। यहां गन्ना किसान संस्थान सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त संजय भुसरेड्डी ने की। बैठक में गोरखपुर मण्डल की सिसवा बाजार, गड़ौरा, बभनान, रूधौली और वालटरगंज चीनी मिलों को आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना क्षेत्र आरक्षण पर विचार किया गया है। बैठक में गोरखुपर के उपगन्न आयुक्त आर.बी.राम भी मौजूद थे।इसमें किसानों ने मूलत: आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाने, मांग के मुताबिक गन्ना क्रय केन्द्र आवंटित किए जाने, समितियों में पारित प्रस्ताव के अनुसार गन्ना क्षेत्र आरक्षित किए जाने के मुद्दे उठाए। किसानों की पुरजोर मांग थी कि आगामी पेराई सत्र में सट्टा नीति, घटतौली को रोकते हुए त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सहकारी गन्ना विकास समिति लि. विक्रमजोत जिला बस्ती के संस्थापक अध्यक्ष और अध्यक्ष संघ गन्ना समितियां उत्तर प्रदेश के महासचिव डा.अरविन्द कुमार सिंह का कहना था कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं जंगली सुअर और नीलगाय का बहुत आतंक है। इससे किसानों की गन्ने की फसल को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करवाए जाएं। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कंटीलातार, कोराजेन, डीजल इंजन, सोलर पम्प, बिजली चलित मोटर आदि दी जाए। सर्वे सट्टा और पर्ची जारी करने का अधिकारी समितियों को वापस किया जाए। उन्होंने मांग की कि गन्ना मूल्य भुगतान में विलम्ब होने पर पन्द्रह प्रतिशत ब्याज दिलवाया जाए। पूर्व की भांति तौल लिपिकों का स्थानांतरण लाटरी से हो। क्रय केन्द्रों के आसपास के धर्मकांटों को भी मानक में रखा जाए। भरी गाड़ी का वजन तौल कर पहले एक पर्ची किसानों को दी जाए और फिर गाड़ी खाली होने पर एक पर्ची और दी जाए। गन्ना किसानों से उतराई न वसूली जाए।देवरिया मण्डल की बैठक में अपर गन्ना आयुक्त वी.के.शुक्ल, उ.प्र.सहकारी चीनी मिल्स संघ के मुख्य गन्ना विकास सलाहकार आर.सी. पाठक, देवरिया मण्डल के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय आदि शामिल हुए। गन्ना आयुक्त संजय भुसरेडडी ने निर्देश दिए कि गन्ने की घटतौली प्रकाश में आने पर सम्बंधित यूनिट हेड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में देवरिया की प्रतापपुर, कुशीनगर की खडडा, स्योरही, रामकोला, हाटा, कप्तानगंज, गड़ौरा,आजमगढ़ की सठियांव, घोसी और बलिया की रसड़ा चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्र आवंटित करने पर विचार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें