ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहराइच में गोण्डा के पत्रकार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

बहराइच में गोण्डा के पत्रकार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

गोण्डा के पत्रकार की हत्या कर फेंकी लाश वारदात नेपाल से लौटते समय नानपारा के बसेहरी में हुई वारदात, स्कार्पियो गायब बाराबंकी के एक कद्दावर नेता का बेटा भी था साथ में इस खबर के साथ फोटो फाइल नं....

बहराइच में गोण्डा के पत्रकार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 04 Sep 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गोण्डा के पत्रकार की हत्या कर फेंकी लाश वारदात नेपाल से लौटते समय नानपारा के बसेहरी में हुई वारदात, स्कार्पियो गायब बाराबंकी के एक कद्दावर नेता का बेटा भी था साथ में इस खबर के साथ फोटो फाइल नं. 04 बीएएचपीआईसी 05 व 06 है। कैप्सन:-सोमवार को पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर बैठे मृतक के परिजन व रिश्तेदार, पुलिस अफसरों ने भी परिजनों से ली जानकारी बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद बहराइच-नानपारा हाईवे पर बसेहरी गांव के पास गोण्डा के एक पत्रकार को गंभीर रूप से घायल कर उसे किनारे फेंक दिया गया। यूपी डायल 100 की पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह उन्होंने लखनऊ से नानपारा जाने की बात कही थी। उनकी स्कार्पियो भी गायब है। गोण्डा जिले के कोतवाली नगर के तिवारीपुरवा गिर्द गोण्डा निवासी 37 वर्षीय बृजनंदन तिवारी उर्फ मंटू पुत्र जगदीश प्रसाद गोण्डा से ही एक अखबार निकालते थे। वे स्वयं उसके सम्पादक थे। इसके अलावा वे प्रापर्टी डीलिंग का भी कारोबार करते थे। परिजनों के अनुसार वह रविवार की शाम अपनी स्कार्पियो से लखनऊ गए थे। उनका एक साथी गोण्डा के जानकीपुर निवासी अनुराग सिंह भी साथ में था। उनका एक मकान लखनऊ के चिनहट इलाके में है। लखनऊ पहुंचने के कुछ देर बाद ही बृजनंदन ने अपने भाई धनंजय तिवारी को सूचना दी कि वे नानपारा जा रहे हैं। उनके साथ अनुराग भी था। रविवार की देर रात यूपी डायल 100 नानपारा को किसी ने सूचना दी कि एक युवक घायल अवस्था में बसेहरी गांव के पास पड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची यूपी 100 की टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपड़ों से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। नानपारा कोतवाल जयनारायण शुक्ला ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लखनऊ में रह रहे पत्रकार के भाई धनंजय तिवारी, दूसरे भाई रणंजय तिवारी, उनके पिता जगदीश प्रसाद व अन्य लोग बहराइच पहुंच गए। धनंजय तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दी है कि लखनऊ से नानपारा जाते समय भाजपा नेता रहे स्व. पुत्तू अवस्थी का बेटा टिंकू अवस्थी भी उनके साथ कार में सवार हुआ था। आरोप है कि रामनगर में बृजनंदन की पिस्टल किसी पेट्रोल पम्प पर रखवा दी गयी। रामनगर में ही रिंकू दीक्षित व श्रवण भी स्कार्पियो में सवार हुए थे। पीड़ित भाई का कहना है कि रविवार की रात ढाई बजे अनुराग ने उन्हें फोन करके बताया कि नेपाल से लौटते समय रास्ते में बृजनंदन की हालत खराब हो गई थी। जिस पर उसे छोड़कर सभी लोग चले गए थे। धनंजय तिवारी का आरोप है कि उनके भाई की हत्या की गई है। उनकी स्कार्पियो भी गायब है। नानपारा कोतवाल जयनारायण शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का खुलासा होगा। यदि रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें