ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोण्डा : मुठभेड़ में सिपाही व बदमाश घायल

गोण्डा : मुठभेड़ में सिपाही व बदमाश घायल

करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत भोका गांव के एक बाग में मंगलवार दोपहर बाद रुपया छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों की ओर से कई राउण्ड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में एक...

गोण्डा : मुठभेड़ में सिपाही व बदमाश घायल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 20 Feb 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

दुस्साहस

बैंक उपभोक्ता से 20 हजार छीनकर भाग रहे थे बदमाश

घायल बदमाश को पुलिस ने दबोचा, दूसरा चकमा देकर फरार

गोण्डा। हिन्दुस्तान संवाद

करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत भोका गांव के एक बाग में मंगलवार दोपहर बाद रुपया छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों की ओर से कई राउण्ड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में एक सिपाही और एक बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाश को तो पुलिस ने दबोच लिया लेकिन दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। घायल सिपाही और बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से दोनों को गोण्डा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी उमेश कुमार सिंह और एएसपी हृदयेश कुमार समेत भारी फोर्स सीएचसी पहुंची। फरार बदमाश को दबोचने के लिए इलाके में कई पुलिस टीमों को लगाया गया है।

बालपुर के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से अशोकपुर जाटनपुरवा निवासी विजय बीस हजार रुपए निकालकर घर जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उससे रुपए छीन लिए और भोका गांव की ओर भाग निकले। छिनैती के शिकार शख्स ने हल्ला गुहार मचाई। शोर सुनकरवहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। दोनों बदमाशों को भोका गांव के एक बाग में किसी तरह पुलिस कर्मियों ने घेर लिया। पुलिस से खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें करनैलगंज थाने में तैनात सिपाही मोहित यादव को पैर में गोली लगी। वहीं पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में धानेपुर निवासी बदमाश रामफेरे उर्फ दिनेश को गोली लग गई। दोनों को सीएचसी लाया गया है। एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें