ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलैपटॉप के बैग और ट्रॉली बैग में छिपाकर यात्री लाया था सोना

लैपटॉप के बैग और ट्रॉली बैग में छिपाकर यात्री लाया था सोना

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

लैपटॉप के बैग और ट्रॉली बैग में छिपाकर यात्री लाया था सोना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 20 Dec 2018 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्टम उपायुक्त की टीम को डेढ़ महीने में दूसरी बड़ी सफलता मिलीलखनऊ प्रमुख संवाददाताबैंकाक की उड़ान से छिपाकर लाया गया करीब 25 लाख रुपए का सोना लखनऊ के अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। अभी तक खाड़ी देशों से आने वाली उड़ानों में सोना पकड़ा गया है। पहली बार हुआ बैंकाक की उड़ान से सोना लाने का प्रयास हुआ है। आरोपी गोपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की है। बरामद किए गए सोने का वजन 762.930 ग्राम है। बाजार में इसकी कीमत 24 लाख 79 हजार 523 रुपए है। इसी टीम ने इसके पूर्व 17 नवम्बर को 1.52 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा था। इसके पूर्व 7 नवम्बर को जूते में छिपाकर लाया गया 26 लाख रुपए का सोना भी इसी टीम ने पकड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें